विश्व कप में भारत ने जीता कम्पाउंड मिश्रित टीम स्वर्ण

    27-Jun-2022
Total Views |
 
 

medal 
 
अभिषेक वर्मा और ज्याेति सुरेखा वेन्नम ने शानदार प्रदर्शन करते दिलाई सफलता अभिषेक वर्मा और ज्याेति सुरेखा वेन्नम की भारतीय मिश्रित कम्पाउंड टीम ने शनिवार काे यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण-3 में स्वर्ण पदक जीता. स्वर्ण पदक मुकाबले में भारतीय जाेड़ी ने मेजबान फ्रांस काे 152-149 से हराया.यह तीरंदाजी विश्व कप में भारत का लगातार दूसरा मिश्रित कम्पाउंड पदक है. पिछले महीने ग्वांगजू में स्टेज-2 में अभिषेक और अवनीत काैर की टीम ने कांस्य पदक जीता था.अभिषेक ने जीत के बाद कहा, ‘‘बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं क्याेंकि यह भारत के लिए लगातार दूसरा मिश्रित टीम पदक है.इस जीत के बाद शायद भारतीय टीम नंबर-1 बन जाएगी और हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं.
 
’’ पहले दाे चरणाें में चूककर तीसरे चरण में पदक जीतने वाली ज्याेति ने कहा, ‘‘अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उतरे काफी समय हाे गया है, मैंने अच्छा प्रदर्शन करने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बारे में साेचा. मुझे खुशी है कि हमने आज स्वर्ण पदक जीता.’’ फाइनल के रास्ते में तीसरी सीड भारतीय टीम ने पहले दाैर में बाई प्राप्त की और दूसरे दाैर में प्यूर्टाे रिकाे काे हराकर शुरुआत की. क्वार्टर फμइनल में उन्हाेंने अल सल्वाडाेर काे शूट-ऑफμ में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उन्हाेंने एस्टाेनिया काे 156-151 से हराया.अभिषेक का यह लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है. उन्हाेंने क्रमश: अंताल्या और ग्वांगजू में विश्व कप चरण-1 और चरण-2 में मिश्रित पुरुष टीम स्वर्ण पदक जीता था.