असम में सामान्य से 125% ज्यादा बारिश हुई

29 Jun 2022 20:32:00
 
 
दाे मंजिला बिल्डिंग बह गयी:6 दिन के बच्चे और मां काे बचाया
 

Assam 
 
असम में बाढ़ तबाही लेकर आई है. 10 दिनाें में अब तक करीब 135 लाेगाें की माैत हाे चुकी है. लाखाें लाेग प्रभावित हैं. उन्हें अपना घर छाेड़कर राहत शिविराें में या फिर हाईवे पर टेंट लगाकर भूखे-प्यासे रहना पड़ रहा है. हर दिन मकान डूबने, मंगलवार काे नलबाड़ी जिले में दाे मंजिला एक बिल्डिंग पानी के तेज बहाव में बह गई. यह पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग थी, जिसे खाली करा लिया गया था. उधर, असम के सिलचर से एक वीडियाे सामने आया है. इसमें असम राइफल्स के जवानाें ने 6 दिन के बच्चे और उसकी मां काे पानी से सुरक्षित निकाल लिया.ये दाेनाें बाढ़ के तेज बहाव में बहे जा रहे थे. वीडियाे में जवान बच्चे के साथ खेलते दिख रहे हैं. बच्चे की मां ने सेना काे शुक्रिया कहा है. असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने साेमवार शाम काे जारी की गई बाढ़ रिपाेर्ट में बताया है कि इस समय राज्य के 32 जिलाें के 5424 गांव बाढ़ की चपेट में हैं.
Powered By Sangraha 9.0