नाम बदलने पर कांग्रेस नाराज, बीच में छोड़ी कैबिनेट मीटिंग!

    29-Jun-2022
Total Views |
 
congress
 
मुंबई - उद्धव सरकार ने राज्य के शहरों के नाम बदलने का बड़ा फैसला किया है। कैबिनेट मीटिंग में औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव नगर करने का फैसला किया गया है। वहीं नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम भी बदलकर डीबी पाटिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट किया जाएगा।
इस बीच कांग्रेस ने भी पुणे का नाम बदलकर जिजाऊ नगर करने की मांग की है। हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि कई जगहों के नाम बदलने से कांग्रेस काफी नाराज है और इसी वजह से पार्टी के कुछ नेता गुस्से में कैबिनेट मीटिंग बीच में ही छोड़ कर चले गए.
औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहर का नाम बदलने के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि इसके जरिए उद्धव ठाकरे यह संकेत देने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने अपनी हिंदुत्ववादी छवि को कायम रखा है.