कांग्रेस ने की पुणे शहर का नाम बदलने की मांग, औरंगाबाद और उस्मानाबाद का भी बदला नाम

    29-Jun-2022
Total Views |
 
PUNE CITY
 
पुणे - उद्धव सरकार ने राज्य के शहरों के नाम बदलने का बड़ा फैसला किया है। कैबिनेट मीटिंग में औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव नगर करने का फैसला किया गया है। वहीं नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम भी बदलकर डीबी पाटिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट किया जाएगा।
इस बीच कांग्रेस ने भी पुणे का नाम बदलकर जिजाऊ नगर करने की मांग की है। बता दें कि इससे पहले भी विभिन्न संगठनों द्वारा पुणे का नाम बदलकर राजमाता जिजाऊ करने की बार-बार मांग की जा रही थी। शिवसेना की ओर से औरंगाबाद का मुद्दा सामने आने के बाद कांग्रेस ने उसी समय के साथ पुणे का नाम कैबिनेट में लेने की मांग की।
सुप्रीम कोर्ट में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुनवाई के दौरान ही उद्धव कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। संकट के समय में उद्धव सरकार के इस फैसले को हिंदुत्व के कार्ड के रूप में भी देखा जा रहा है।