अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न

    29-Jun-2022
Total Views |
 
kavi
 
पुणे, 28 जून (आ.प्र.)
 
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान पुणे द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कवि सम्मेलन में वीर और हास्य व्यंग्य से भरी कविताएं प्रस्तुत की गईं. कार्यक्रम के प्रारंभ में उत्तरप्रदेश लखीमपुर के कवि ज्ञानेंद्र वत्सल ने सरस्वती वंदना का पाठ किया. इसके बाद उन्होंने बिना चुटकलों की मदद लिए प्रभावशाली रचनाएं प्रस्तुत कर मंच को एक गरिमा प्रदान की. पुणे के वरिष्ठ कवि शरदेन्दु शुक्ल ‘शरद` ने अपनी विभिन्न रंगों की कविताओं से श्रोताओं को बांधे रखा. अकोला के सुप्रसिद्ध कवि, प्रकाश पुरोहित ने पैरोडी और गीतों से समा बांध दिया. प्रारंभ में बैतूल (म. प्र.) के वैभव गुप्ता ने स्टैंडअप कॉमेडी से खूब हंसाया .इसके बाद जलगांव के नितिन खंडाले ने मराठी कविता सुनाई. कवि सम्मेलन का संचालन डॉ. ओंकारनाथ शुक्ल ने किया. मुख्य अतिथि मनोज अबूसरिया (संयुक्त निदेशक )कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सी. ज्ञानशीलन ने की तथा सभी का आभार व्यक्त किया.