पुणे लोहगांव एयरपोर्ट पर CAT-III B सिस्टम नहीं

29 Jun 2022 12:21:56
 
flight
 
 
लोहगांव, 28 जून (आ.प्र.)
 
ठंड के दिनों में कोहरे के कारण लोहगांव एयरपोर्ट पर उतरने वाले अनेक प्लेन रद्द किये गये थे. कुछ प्लेन मुंबई, हैदराबाद की ओर डायवर्ट करने पड़े थे. बारिश के दिनों में भारी बारिश के कारण प्लेन रद्द होने की संभावना भी बनी रहती है. क्योंकि पायलट को सुरक्षित रूप से प्लेन को रन-वे पर उतारने के लिए आवश्‍यक "CAT-III B' सिस्टम ही नहीं है. यह सिस्टम उपलब्ध होने पर भविष्य में पायलट को प्लेन आसानी से लैंडिंग करना आसान होगा. पायलट को सुरक्षित रूप से प्लेन लैंड करना सुलभ हो, इसलिए इस "CAT-III B' सिस्टम की जरूरत होती है.
इस सिस्टम के माध्यम से 100 फीट तक की दूरी तक का स्थान दिखाई पड़ता है. अगर यह सिस्टम हो तो पायलट को बारिश या कोहरा होने पर भी प्लेन लैंड करवाना आसान होगा. प्लेन का लैंडिंग इंस्ट्रूमेंटल लैंडिंग सिस्टम द्वारा किया जा सकता है. लेकिन मौसम खराब होने पर लैंडिंग के लिए "CAT-III B' सिस्टम उपयुक्त साबित होता है. पुणे एयरपोर्ट देश के दस महत्वपूर्ण एयरपोर्ट में से एक है. इसलिए यहां "CAT-III B' सिस्टम लगाना आवश्‍यक
Powered By Sangraha 9.0