प्रारूप मतदाता सूचियों की त्रुटियां सुधारी जाएंगी ः रवींद्र बिनवड़े

अतिरिक्त मनपा आयुक्त ने कहा- सूचियों में कमियों को दूर करने समन्वयक नियुक्त होंगे

    29-Jun-2022
Total Views |

PUNE MANPA

पुणे, 28 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

महानगरपालिका चुनाव के लिए घोषित प्रभाग निहाय प्रारूप मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर करने के लिए अब समन्वयकों की नियुक्ति की जाएगी. साथ ही आपत्ति व सुझावों का मौके पर निस्तारण किया जाएगा. अतिरिक्त मनपा आयुक्त रवींद्र बिनवड़े ने बताया कि इस कार्य में कामचोरी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राज्य चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार मनपा प्रशासन ने नगर निकाय चुनाव के लिए प्रभाग निहाय प्रारूप मतदाता सूची की घोषणा कर दी है. इस मतदाता सूची पर आपत्तियां व सुझाव मांगे गए. आपत्तियां व सुझाव दर्ज करने के लिए तीन दिन का समय बचा है. दर्ज की गई आपत्तियों व सुझावों पर विचार कर मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा. 9 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची की घोषणा की जाएगी. इन मतदाता सूचियों का प्रारूप तैयार करते समय विधानसभा चुनावों के लिए उपयोग की जाने वाली मतदारसंघ निहाय सूचियों पर आधारित है. मनपा चुनाव के लिए नई प्रभाग रचना की गई है. कम्प्यूटर पर प्रभाग निहाय फोड करते समय कई तकनीकी त्रुटियां हुई हैं. इन गलतियों को सुधारने का काम भी मनपा के चुनाव विभाग द्वारा किया जा रहा है. मनपा सीमा के अंतर्गत आने वाले शिरूर निर्वाचन क्षेत्र के वढू गांव के 989 मतदाताओं के नाम आस-पास के वार्डों की सूची में शामिल हो गए थे. उन नामों को हटा दिया गया है. इसी तरह कुछ प्रभागों को दो या तीन विधानसभा क्षेत्रों में बांटा गया है. इसी वजह से इधर के नाम उधर होना सामने आ रहे हैं. चुनाव अधिकारी यशवंत माने ने बताया कि इन सभी त्रुटियों को दूर करने के लिए अब समन्वयकों की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आपत्तियों पर सबके सामने पंचनामा किया जाएगा. नगरसेवकों द्वारा अपील : नगरसेवकों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकों को हाल ही में समाप्त हुए उनके नए प्रभागों की जानकारी के बारे में भी सूचित किया जा रहा है. मतदाताओं से सूची की जांच करने और अपने नाम की पुष्टि करने का आग्रह किया जा रहा है.