बाबा बफार्नी की पवित्र गुफा के अब तक दाे लाख श्रद्धालु कर चुके दर्शन

    19-Jul-2022
Total Views |
 
 

JK 
 
जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा में स्वनिर्मित शिवलिंग के अब तक कम से कम दाे लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, जबकि पहलगाम और बालटाल दाेनाें मार्गाें से 10,000 से अधिक यात्रियाें का एक नया जत्था गुफा की ओर बढ़ रहा है.अधिकारियाें ने यह जानकारी दी.30 जून काे अमरनाथ यात्रा शुरू हाेने के बाद से अब तक दाे लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में स्वनिर्मित शिवलिंग के दर्शन किए हैं, जिसमें से 4000 तीर्थयात्रियाें ने सुबह साेमवार 11 बजे यहां पर पूजा-अर्चना की.
 
गतदिन माैसम साफ हाेने की वजह से यात्रियाें के एक नए जत्थे काे दक्षिण कश्मीर में पहलगाम में पारंपरिक नुनवान आधार शिविर से और सबसे छाेटे मार्ग बालटाल से दुमैल हाेते हुए आगे बढ़ने की अनुमति दी गई है. साेमवार सुबह 1,425 महिलाओं, 32 साधुओं और 25 बच्चाें सहित 5,550 तीर्थयात्री का जत्था बालटाल से दुमैल हाेते हुए बाबा बफार्नी की पवित्र गुफा ओर रवाना हुए. इनके अलावा, साेमवार सुबह 11 बजे के करीब 510 तीर्थयात्रियाें के एक समूह काे भी बालटाल आधार शिविर से अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए हेलीकाॅप्टर से ले जाया गया.