रिटेल ट्रेडर्स संघ के आह्‌‍वान पर बंद सफल

26 Jul 2022 12:32:55
 
band
 
 
शिवाजीनगर, 25 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे जिला रिटेल व्यापारी संघ के आह्‌‍वान पर व्यापारियों द्वारा एक दिवसीय हड़ताल सोमवार 25 जुलाई को सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बंद आंदोलन के दौरान कोई गड़बड़ी या विरोध नहीं हुआ. पुणे जिला रिटेल व्यापारी संघ के अध्यक्ष सचिन निवंगुणे ने आंदोलन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने ब्रांडेड और अनब्रांडेड वस्तुओं पर 5% जीएसटी लगाने का फैसला किया है.
इस निर्णय के खिलाफ बंद रखकर विरोध व्यक्त किया गया. निवंगुणे ने कहा हम स्थानीय स्तर पर प्लास्टिक प्रतिबंध के संबंध में व्यापारियों पर की गई गलत कार्रवाई के संबंध में मनपा आयुक्त से मिलकर अपनी समस्या रखेंगे. साथ ही उनके सहयोग से हम अपने शहर को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने की योजना बनाएंगे.
उन्होंने बताया, संघ की बैठक हुई. इस बैठक में शहर अध्यक्ष सुनील गहलोत, उपाध्यक्ष कुमार खत्री, महासचिव नवनाथ सोमसे, धानोरी विभाग के अध्यक्ष नाना टिंगरे, केशवनगर विभाग के अध्यक्ष बापू गायकवाड़, वारजे विभाग के अध्यक्ष रामभाऊ दोडके, कोथरुड
Powered By Sangraha 9.0