डुप्लांटिस ने पाेल वाॅल्ट में बनाया विश्व रिकाॅड

    27-Jul-2022
Total Views |
 

Record 
 
नाइजीरिया की टाेबी एम्यूसन ने रविवार (भारत में साेमवार सुबह) काे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर बाधा दाैड़ में नया विश्व रिकाॅर्ड बनाया, जबकि स्वीडन के माेंडाे डुप्लांटिस ने पाेल वाॅल्ट में अपना ही रिकाॅर्ड ताेड़ा.25 वर्षीय एम्यूसन ने यूजीन में हुए फाइनल में 12.12 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण जीतते हुए नया रिकाॅर्ड स्थापित किया. उन्हाेंने 100 मीटर बाधा दाैड़ में अमेरिका की केंड्रा हैरिसन का 2016 में बनाया गया 12.20 सेकंड का रिकाॅर्ड ताेड़ा.
 
दूसरी ओर, स्वीडन के ओलंपिक चैंपियन डुप्लांटिस ने अपने पुराने विश्व पाेल वाॅल्ट रिकाॅर्ड में एक सेंटीमीटर और जाेड़ते हुए पहली बार अंतरराष्ट्रीय सरμजमीन पर विश्व खिताब जीता.22 वर्षीय डुप्लांटिस ने अपने स्वयं के 6.20 मीटर के रिकाॅर्ड में सुधार करते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप ओरेगन 2022 में 6.21 मीटर की ऊंचाई काे पार किया.यह पांचवीं बार है जब डुप्लांटिस ने विश्व रिकाॅर्ड में सुधार किया है. उन्हाेंने पहली बार फरवरी 2020 में टाेरुन में अपनी 6.17 मीटर की ऊंचाई पार करने के साथ 2014 में डाेनेट्स्क में रेनाॅड लैविलीन द्वारा बनाए गए रिकाॅर्ड काे एक सेंटीमीटर से ताेड़ा था.