भारत हाेगा फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप महिला विश्व कप 2022 का मेजबान

    29-Jul-2022
Total Views |
 
 
 
 

Fifa 
 
 
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में टूर्नामेंट के आयाेजन की मंजूरी दी प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी के लिए गारंटी पर हस्ताक्षर करने काे बुधवार काे मंजूरी दी.फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 भारत में 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2022 के बीच आयाेजित किया जाएगा. द्विवार्षिक युवा टूर्नामेंट का सातवां संस्करण पहला ऐसा फीफा महिला टूर्नामेंट हाेगा जिसकी मेजबानी भारत करेगा.खिल भारतीय फुटबाॅल महासंघ (एआईएफएफ) काे खेल के मैदान के रख-रखाव इत्यादि के लिए 10 कराेड़ रुपये की सहायता की पूर्ति ‘राष्ट्रीय खेल महासंघाें (एनएसएफ) काे सहायता याेजना’ के लिए बजटीय आवंटन से की जाएगी.केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप एक प्रतिष्ठित आयाेजन है और यह भारत में पहली बार आयाेजित किया जाएगा.
 
यह अधिक से अधिक युवाओं काे खेलाें में भाग लेने के लिए प्राेत्साहित करेगा और इसके साथ ही भारत में फुटबाॅल के खेल काे विकसित करने में मदद करेगा. इस आयाेजन से न केवल भारतीय बालिकाओं के बीच पसंदीदा खेल के रूप में फुटबाॅल काे काफी बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह एक चिरस्थायी विरासत भी अपने पीछे छाेड़ जाएगा जाे देश में बालिकाओं एवं महिलाओं काे फुटबाॅल और सामान्य रूप से विभिन्न खेलाें काे अपनाने के लिए प्राेत्साहित करेगा.फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप वर्ष 2008 में शुरू हुआ था और यह परंपरागत रूप से सम-संख्या वाले वर्षाें में आयाेजित किया जाता है. स्पेन फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का माैजूदा चैंपियन है. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 इस टूर्नामेंट का 7वां संस्करण हाेगा जिसमें भारत सहित 16 टीमें भाग लेंगी. इससे पहले भारत ने 2017 में फीफा अंडर-17 पुरुष विश्व कप 2017 की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी.