पुणे श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के लिए दै. ‘आज का आनंद` के विशेष संवाददाता स्वप्निल बापट को ‘जय आनंद ग्रुप` की ओर से सम्मानित किया गया. आदिनाथ स्थानक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान (बाएं से) राजेंद्र सुराणा, विजय पारख, अनिल लुंकड़, गणेश कटारिया, स्वप्निल बापट, श्याम कर्णावट (अध्यक्ष), श्रमणसंघीय सलाहकार प.पू. दिनेश मुनिजी म.सा., अशोक लोढ़ा, पृथ्वीराज धोका और दिलीप धोका आदि.