मुंबई - महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। इस भीषण सड़क हादसे में पूर्व विधायक विनायक मेटे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ये हादसा पनवेल के पास माडप टनल में हुआ है. पूर्व विधायक अपनी एसयूवी कार से जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया, गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हादसा इतना भीषण था कि पूर्व विधायक की एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. कार की हालत देखकर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कौन थे विनायकराव मेटे -
विनायकराव मेटे शिवसंग्राम पार्टी के अध्यक्ष थे. उनका जन्म 30 जून 1970 को बीड में हुआ था. विनायकराव मेटे का नाम महाराष्ट्र की राजनीति में तेजी से उभरा था. स्वतंत्रता संग्राम औऱ संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन ने उनके विचारों पर गहरा असर डाला. विनायक मेटे 2016 में बीजेपी कोटे से निर्विरोध एमएलसी चुने गए थे.