जेरेमी 19 साल की उम्र में बने गाेल्डन बाॅय

    02-Aug-2022
Total Views |

 

Geremy
जेरेमी के वेटलिफ्टिर बनने की कहानी काफी राेचक है. जेरेमी के पिता ने उन्हें वेटलिफ्टिर नहीं बाॅक्सर बनाने का सपना देखा था.
19 साल के जेरेमी आइजाेल, मिजाेरम के रहने वाले हैं. 26 अक्टूबर 2002 काे मिजाेरम के आईजाेल में जन्मे भारत के सबसे हाेनहार युवा खिलाड़ी जेरेमी ने गाेल्ड मेडल अपने नाम करने के लिए स्नैच में 140 और क्लीन एंड जर्क ें 160 किग्रा वजन उठाया. जेरेमी के पिता का नाम लालमैथुआवा हैं. जेरेमी के पिता राष्ट्रीय स्तर के बाॅक्सर थे.जेरेमी ने सिर्फ छह साल की उम्र में अपने पिता के मार्गदर्शन में एक मुक्केबाज के रूप में अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया था. बाद में उन्हाेंने 10 साल की उम्र मे वेटलिफि्ंटग की शुरुआत की. जेरेमी ने काेच विजय शर्मा से प्रशिक्षण लिया और बाद में उन्हाेंने पुणे के आर्मी स्पाेर्ट्स इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी.