मेष

22 Aug 2022 16:47:04
 
 

horoscope 
इस सप्ताह आपकाे भाग्य का सहारा मिलेगा.आपकी सीमित आय रहने की संभावना है.कुछ नए लाेगाें के साथ काम करने का माैका मिलेगा और आपकी टीम बढ़ सकती है.अपने पेरेंट्स काे ध्यान में रखें क्याेंकि इस समय में उन्हें आपकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ेगी.
 
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह प्राेफेशनल माेर्चे पर खासकर किसी के साथ बातचीत,मीटिंग और चर्चा के साथ ही कम्युनिकेशन में अभी ध्यान से चलने की जरूरत है.कामकाज में थाेड़ा विलंब भी हाेगा, लेकिन आप जाे भी कार्य करेंगे, उसमें ज्यादा मजबूती औμर स्थिरता लाने के लिए अभी बेहतर समय है.
 
रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपका मन कुछ नकारात्मक विचाराें या कामकाज से संबंधित परेशानियाें में फंसा रहन के कारण संबंधाें में कम ध्यान दे सकेंगे, लेकिन शाम के समय से आप में सकारात्मकता का संचार हाेगा.
 
हेल्थ : इस सप्ताह की शुरूआत में स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें. खासकर अनिद्रा और मानसिक बेचैनी रहने के चांस हैं. इसके अलावा पूरे पखवाड़े में ववासीर, र्नत परिसंचरण संबंधी शिकायत, अचानक पेट की गर्मी से संबंधित समस्या, त्वचा में जलन या खुजली जैसी समस्या आ सकती है. खुद में माैजूद शक्ति काे याेग्य दिशा में लगाएंगे ताे आकस्मिक चाेट से बच सकेंगे.
 
लकी डेट : 22, 23, 27
 
कलर : पीला, लाल, सफेद
 
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
 
सावधानी : इस सप्ताह आपका मानसिक तनाव काे खुद पर हावी हाेने से राेकें.
 
उपाय : इस सप्ताह गाय काे राेटी खिलाएं व हर शनिवार पीपल के वृक्ष काे जल चढ़ाएं.
Powered By Sangraha 9.0