मकर

    22-Aug-2022
Total Views |
 
 

horoscope 
 
इस सप्ताह काम के कारण तनाव और दाैड़-भाग हाे सकती है. कुछ जरूरी कामाें में भी रुकावटें आ सकती हैं.कुछ काम समय से पूरे नहीं हाेने से आप परेशान हाे सकते हैं लेकिन सप्ताह के अंत तक कुछ जरूरी काम पूरे हाेने से मूड अच्छा रहेगा.कार्याें में सफलता मिल सकती है.आपके कई अच्छे फैसले आपकाे काफी कुछ देकर जाने वाले हैं. जिससे हर तरफ से आपकाे यश की प्राप्ती हाेगी. मनाेबल में वृद्धि हाेगी.नये सिरे से शुरुआत करने के बारे में विचार करेंगे.अभी आप किसी भी तरह की नयी याेजना बनाने से बचें.
 
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह व्यावसायिक क्षेत्र में आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे. साझेदारी वाले उद्यम, भागीदारी, नए कराराें में विलंब के बाद सफलता की उम्मीद रख सकते हैं. आपकी परफाॅर्मेंस अपेक्षित स्तर से कम हाे सकती है.
 
रिलेशनशिप : इस सप्ताह लव लाइफ में आप संबंधाें का सच्चा महत्व समझेंगे और जीवन में एक दूसरे की जरूरताें काे ज्यादा समझ कर संबंधाें काे घनिष्ठ बनाने का प्रयास करेंगे. आप इस समय में कम्युनिकेशन पर ज्यादा ध्यान देंगे.यदि थाेड़ा ध्यान रखेंगे ताे संबंधाें में खास द्निकत नहीं हाेगी. आप उत्कृष्ट संबंधाें का आनंद लें.
 
हेल्थ : इस सप्ताह शुरूआत में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन मध्य में आप तकलीफ का शिकार हाे सकते हैं. माैसमी समस्या में आप फंस सकते हैं.आंखाें में जलन, कमर में दर्द, रीढ़ की हड्डी से संबंधित शिकायत भी अभी हाे सकती है. खासकर जलाशय के करीब जाने से बचें.
 
लकी डेट : 21, 24, 25
 
कलर : पीला, लाल, सफेद
 
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
  
सावधानी : इस सप्ताह माैज-मस्ती या गैर-जरूरी मामलाें पर काफी खर्च करने से बचें.
 
उपाय : इस सप्ताह सफेद मिठाई का दान करेंशनिवार के दिन चीटियाें काे आटा डालें और गाै-माता की सेवा कर