तुला

    22-Aug-2022
Total Views |
 
 

horoscope 
 
इस सप्ताह आपके खर्चाें में कमी आएगी और आप पूजा-पाठ में भी काफी मन लगाएंगे. आपकी इन्कम बढ़ेगी और आपकाे साथ काम करने वालाें का सहयाेग मिलेगा. अपने साेशल मीडिया प्लेटफाॅर्म के सहारे कैंपेन चलाकर अपने काम काे आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी.अपने रिश्ते में सुधार की नई उम्मीद दिखाई देगी और आप आगे बढ़ेंगे.
 
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह प्राेफेशनल माेर्चे पर आप केवल वर्तमान स्थिति काे बनाए रखेंगे ताे भी आपके लिए बेहतर भविष्य का निर्माण हाेगा.आपकाे काेई बड़ा साैदा पूरा हाेने से अच्छा लाभ हाे सकता है. काेई आकस्मिक लाभ या विरासत संबंधित संपत्ति के सवाल उत्पन्न हाेने की संभावना है. भागीदारी में लाभ हाेगा औμर आपके भागीदार कुछ कार्याें में या निर्णय लेने में अति उतावलापन भी करेंगे.ऐसी स्थिति में आप खुद पर अंकुश रखें.
 
रिलेशनशिप : इस सप्ताह प्रेमसंबंधाें में जिनका पहले से मतभेद हाेगा, उनमें धीरे-धीरे सुधार आएगा. आप किसी खास के प्रति ज्यादा आकर्षण अनुभव करेंगे.आप संबंधाें में आगे बढ़ने के लिए भी काेई निर्णय ले सकते हैं. माता-पिता के साथ मतभेद न हाे, इसका ध्यान रखें. जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे.
 
हेल्थ : इस सप्ताह आपकी शारीरिक तंदुरूस्ती काफी अच्छी रहेगी लेकिन नाक-कान-गले और दांत संबंधी काेई भी शिकायत हाे ताे अभी उपचार में लापरवाह न रहें.कमर में दर्द, आंखाें में जलन या कंधे में दर्द की शिकायत शुरूआत में रहेगी लेकिन धीरे-धीरे इसमें भी राहत आने लगेगा. आप प्रियजन या संतानाें के साथ ज्यादा समय बिताकर मन काे प्रफुल्लित करने का प्रयास करेंगे.
 
लकी डेट : 21, 24, 25
 
कलर : पीला, लाल, सफेद
 
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
 
सावधानी : इस सप्ताह आपकाे ऐसे कई माैके मिलने वाले हैं सतर्क रहे.
 
उपाय : इस सप्ताह प्रतिदिन चावल, राेली या गुड़ और लाल फूल डालकर सूर्य देवता काे जल अर्पित करें.