कन्या

    22-Aug-2022
Total Views |
 
 

horoscope 
इस सप्ताह पर ऊर्जा से भरपूर रहेंगे.यात्रा पर जाने के लिए सप्ताह काफी अच्छा रहेगा.अपने बैंक बैलेंस काे अच्छा खासा बढ़ा सकते हैं. आपकी इन्कम में जबरर्दस्त बढ़ाेतरी हाेगी और आप काफी आत्मविश्वास के साथ जीवन के कार्याें काे संपन्न करेंगे.
 
कैरियर/बिजनेस : नाैकरी-व्यवसाय में इस सप्ताह की शुरूआत से ही आप उत्साह के साथ काम करेंगे और आपके कामकाज याेजना के मुताबिक पूरे हाेने से उत्तराेत्तर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.धंधे में तेजी आने की उम्मीद भी कर सकते हैं. खासकर ट्रैवलिंग, टूरिज्म, हाेटल, रेस्टाेरेंट, मशीनरी, इले्निट्रकल वस्तुओं के साथ ही फाइनेंस औμर बैंकिंग के कामकाज में अच्छी तेजी आएगी.
 
रिलेशनशिप : इस सप्ताह नए दाेस्ताें के साथ आपकी दाेस्ती बढ़ेगी लेकिन इसमें कहीं न कहीं अनिश्चितता की आशंका भी मन में उठती महसूस हाेगी. हालांकि आप अभी पुराने संबंधाें काे खत्म कर नए संबंधाें की शुरूआत करेंगे या वर्तमान संबंधाें में पूर्ण बदलाव भी हाे सकते हैं.
 
हेल्थ : इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा लेकिन खासकर एसिडिटी,पैर की मांसपेशियाें मे दर्द,पैर के तलवाें में जलन या त्वचा फटने आदि की समस्या हाे सकती है. खान -पान में थाेड़ा ध्यान रखें और पर्याप्त आराम करें, क्याेंकि माैसमी समस्याओं की संभावना बढ़ेगी.
 
लकी डेट : 21, 24, 25
 
कलर: पीला, लाल, सफेद
 
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
 
सावधानी : इस सप्ताह थाेड़ा ध्यान रखना चाहिए क्याेंकि जाे लाेग आपके साथ काम करते हैं,उनमें से ही कुछ लाेग आपकाे धाेखा भी दे सकते हैं.
 
उपाय : सरसाें के तेल में खुद की प्रतिमा काे देखकर छाया दान करें.