कर्क

    22-Aug-2022
Total Views |
 
 
 

horoscope 
आपके लिए कई मामलाें में सप्ताह अच्छा रहने वाला है. आपकी इन्कम में जबर्दस्त बढ़ाेतरी हाेगी, जिससे आपकी समस्याओं में कमी आएगी. आपके खर्च अभी बने रहेंगे. आप बैंक लाेन लेकर भी कुछ नया काम शुरू कर सकते हैं. किसी अनजान व्यक्ति पर ज्यादा भराेसा ना करें.
 
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह खासकर भागीदारी के धंधे में या कार्यस्थल पर संयुक्त कार्याें में काेई भी परिवर्तन लाने के लिए साेच-समझकर आगे बढ़ें. दूसरे लाेगाें पर भराेसा करने की बजाय आत्मबल से आगे बढ़ना आपके लिए लाभदायी रहेगा. पारिवारिक धंधे में आप अच्छी तरह आगे बढ़ेंगे. शेयर बाजार या सट्टा गतिविधियाें में जल्जबाजी में निर्णय न लें.
 
रिलेशनशिप : इस सप्ताह प्रेम-संबंधाें में आप बातचीत के वक्त स्वभाव पर संयम रखें. यथासंभव ज्यादा कठाेर शब्दाें का उपयाेग न करें अन्यथा आपके संबंधाें में दूरी आ सकती है. आपकाे अभी संबंधाें में स्थिति काे अनुकूल बनाना पड़ेगा.वैवाहिक जीवन में शायद जीवनसाथी के आधिपत्य की भावना या अहं काे सहन करने की भी तैयारी रखेंगे ताे संबंधाें में तनाव से बच सकेंगे.
 
हेल्थ : इस सप्ताह की शुरूआत अच्छी है, लेकिन मध्य में आंखाें में तकलीफ, कान या दांत में दर्द, च्नकर आना, बेचैनी आदि के संकेत मिल रहे हैं. त्वचा में जलन या अन्य काेई समस्या हाे ताे ज्यादा ध्यान रखना हाेगा.
 
लकी डेट : 22, 23, 27
 
कलर : पपीला, लाल, सफेद
 
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
 
सावधानी : इस सप्ताह पैतृक संपत्ति से सम्बंधित किसी भी तरह की परेशानी आपकाे हाे सकती है.
 
उपाय : इस सप्ताह शनिवार के दिन काले रंग की वस्तुएं दान में दें.