इस सप्ताह आपके लिए मध्यम फलदायी हाेगा. आपकाे किसी अचल संपत्ति के साैदे से लाभ हाेने की संभावना है. आपकाे कुछ हद तक धन लाभ हाेने के याेग बनेंगे.आपकाे इधर-उधर की बाताें पर ध्यान न देकर पूरी तरह से अपने काम पर फाेकस करने की जरूरत है.यात्रा पर जाने के लिए सप्ताह ठीक है, यात्रा बेहतर हाेगी.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह कृषि, बीजाराेपण, वाहन, मशीनरी के कामकाज के जरिए अपने कामकाज में वृद्धि कर सकेंगे.नाैकरीपेशा लाेग हाथ में आए कार्य उत्साह से पूरे कर सकेंगे, लेकिन काम में सतर्क रहें और काेई भी नई शुरूआत या कार्यशैली में परिवर्तन लाने से पहले पूरा विचार करें. कामकाज में कानूनी या सरकारी मामलाें के कारण उत्तरार्द्ध में अवराेध आ सकता है.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह प्रेम संबंधाें में इस सप्ताह शुरूआत में आपके बीच मुलाकात के दाैर बढ़ेंगे, लेकिन उत्तरार्द्ध में आपमें माैजूद अहं की भावना और संबंधाें में वर्चस्व की प्रवृत्ति आपके बीच दूरी बढ़ा सकती है.
हेल्थ : इस सप्ताह आपकाे स्वास्थ्यके मामले में अभी काफी ध्यान रखने की जरूरत है. शुरूआत में अचानक माैसमी समस्याएं आपकाे शिकंजे में ले सकती हैं.इसके अलावा वाहन,अग्नि, पानी से संभलकर रहें. आंखाें की तकलीफ और कान संबंधी शिकायत रहेगी. स्वास्थ्य संबंधित किसी भी समस्या में अनिश्चितता के कारण उचित निदान में विलंब हाे सकता है.
लकी डेट : 21, 24, 25
कलर : पपीला, लाल, सफेद
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी:इस सप्ताह नए वित्तीय उद्यमाें की शुरूआत के लिए इस वक्त दूसरे के भराेसे रहने के बदले खुद के बल पर आगे बढ़ें.
उपाय : इस सप्ताह सूर्य काे जल में चीनी मिलाकर अर्ध्य दें.