इस सप्ताह आप नए कार्य संबंधी मन में बनी याेजनाओं काे क्रियान्वित करने का विचार करेंगे. अभी लाभकारी चरण शुरू हाेने के कारण व्यावसायिक क्षेत्र में राहत हाेगी. आप का अन्य बाताें की बजाय केवल अभ्यास पर ध्यान केंद्रित करेंगे. फिलहाल यात्रा टाल दें ताे बेहतर रहेगा. सरकारी कार्याें में सफलता प्राप्त हाेगी.काेशिश करें जीवनसाथी के किसी भी बात काे टाले नहीं. किसी बड़े नुकसान से बच सकते हैं.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आप व्यावसायिक मामलाें में ज्यादा सक्रिय रहेंगे. शुरूआत में आप का दूर स्थित स्थान के कार्याें काे पूरा करने में व्यस्त हाेंगे.आप ज्यादातर समय स्थानीय बाजार की प्रगति की संभावना पर लग रहा है लेकिन आपका धैर्य सबसे ज्यादा जरूरी है. कामकाज के सिलसिले में कम्यूनिकेशन, मीटिंग, बातचीत आदि में आप में तेजी से आगे बढ़ने की प्रवृत्ति हाेगी.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह किसी खास के प्रति आकर्षण रहेगा औμर खासकर माैजमस्ती या आनंद में रहना पसंद करेंगे. शुरूआत में प्रियपात्र के साथ कम्युनिकेशन पर ज्यादा जाेर देंगे जबकि उत्तरार्द्ध में मुलाकाताें की संभावना ज्यादा है.आपकाे संबंधाें में उम्मीद से कम निकटता रहेगी. विवाहिताें मेें भी अभी घनिष्ठता बढ़ेगी. प्रेम की अभिव्यक्ति करते वक्त वाणी नम्र रखें.
हेल्थ : इस सप्ताह शुरूआत में आपकाे स्वास्थ्य के बेहतर औμर सुखकारी हाेने का एहसास हाेगा लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा वैसे आपकाे काम की थकावट हाेगी.काम के बाेझ के कारण शरीर में थकावट और सुस्ती बढ़ेगी जिसका असर अंतिम दाे दिनाें में देखने काे मिलेगा. काम के साथ आराम काे भी महत्व दें. पूरे शरीर में दर्द महसूस करेंगे. मानसिक रूप से बैचेन रहेंगे. पारिवारिक चिंताएं हावी रहेंगी. खानेपीने पर ध्यान दें एवं बाहर यात्रा पर जायें ताे सेहत के लिए अच्छा रहेगा.
लकी डेट : 22, 23, 27
कलर : पीला, लाल, सफेद
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी : इस सप्ताह आप लापरवाही से अपव्यय करें.
उपाय : गुड़ और लाल फूल डालकर सूर्य देवता काे जल अर्पित करें.