वृषभ

22 Aug 2022 16:45:04
 

horoscope 
 
इस सप्ताह आपके लिए आशा अनुरूप रहेगी और आपकी कुछ याेजनाएं फलीभूत हाेकर आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगी.काेई नई रणनीति अपनानी हाेगी. आपकाे अपनी याेजनाओं के अनुसार आर्थिक ताैर पर यह सप्ताह उन्नति देने वाला समय रहेगा. अपनी अनेक विषयाें में जानकारी प्राप्त करने का और उन्हें आगे बढ़ाने का माैका मिलेगा.
 
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपके हाथ में धन हाेगा ताे इसके मुताबिक व्यावसायिक विस्तार,अपने प्राेडक्ट की गुणवत्ता के लिए रिसर्च, नए धंधे की शुरूआत कार्य कर सकेंगे. दूर स्थान के कार्याें या मल्टीनेशनल कंपनी संबंधी कार्याें में थाेड़ा विलंब हाे सकता है.
 
रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधाें में मधुरता बनी रहेगी लेकिन आप वाणी और व्यवहार पर अंकुश रखें. विवाहिताें काे अभी जीवनसाथी के साथ तालमेल बढ़ाना जरूरी है औμर आपके बीच पारस्परिक विश्वास बना रहेगा. कार्यस्थल पर खास दाेस्ताें के साथ निकटती बढ़ सकती है.खुद में माैजूद शक्ति काे याेग्य दिशा में लगाएंगे ताे आकस्मिक चाेट से बच सकेंगे.
 
हेल्थ : इस सप्ताह ज्यादा विचाराें में खाेए रहने के कारण आपकाे मानसिक व्यग्रता रहेगी. पहले दिन ताे स्फूर्ति रहेगी. डायबिटीज, ब्लडप्रेशर हाे ताे शरीर में थाेड़ी बेचैनी की संभावना है.हालांकि इस बेचैनी का कारण आप समझ नहीं सकेंगे.
 
लकी डेट : 21, 24, 25
 
कलर : पीला, लाल, सफेद
 
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
 
सावधानी : इस सप्ताह परिजनाें के साथ वाद-विवाद की संभावना हाेने के कारण समाधानकारी नीति रखने की दृढ सलाह है.
 
उपाय : इस सप्ताह हनुमानजी की आराधना और बजरंग बाण का पाठ करें.शनिवार के दिन छाया दान करें.
Powered By Sangraha 9.0