पिंपरी, 23 अगस्त (आ.प्र.)
नटसम्राट नीलू फुले रंगमंदिर के कॉरिडोर, अंदरुनी और बाहरी परिसर की साफ-सफाई करने वाले ठेकदार को दो महीने का और एक्सटेंश दिया गया है. इसके लिए 7 लाख 76 हजार का खर्च किया जाएगा. मनपा द्वारा नवी सांगवी स्थित नटसम्राट नीलू फुले रंगमंदिर बनाया गया है. इस रंगमदिर की अंदरुनी और बाहरी सफाई अत्याधुनिक उपकरण, साधन, केमिकल द्वारा मशीनों और मैन्युअल तरीके से की जाती है.शुभम उद्योग नामक ठेकेदार को सन् 2018 में इस कार्य के लिए दो साल के लिए नियुक्त किया गया था. इसे पहली बार 1 दिसंबर 2020 से 31 मई 2021 छह महीनों की अवधि के लिए तथा उसके बाद 1 जून से 31 अगस्त 2021 और 1 सितंबर से 30 नवंबर 2021 तक तीन महीनों की अवधि बढ़ाई गई.
यह अवधि 30 नवंबर 2021 को समाप्त हो गई थी. नए टेंडर की प्रक्रिया शुरु होने के बावजूद इस ठेकेदार को पहले तीन महीने और उसके बाद 4 महीने की अवधि बढ़ाई गई. इस अवधि में टेंडर का कार्य पूर्ण नहीं हुआ. वर्तमान में मनपा में चुनाव का कामकाज शुरू है. इसके साथ ही मनपा आयुक्त ने शहर के सभी नाट्यगृह सीटीओ के जरिए पीपीपी पर देने का निर्णय किया है. इस कारण शुभम उद्योग को फिर 1 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक दो महीने की अवधि बढ़ाई गई है. इसके लिए 7 लाख 76 हजार रुपए का खर्च होगा.