गोखले कंस्ट्रक्शन ने नए लोगो का अनावरण किया

25 Aug 2022 11:21:18
 
gokhle
 
कर्वे रोड, 24 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
गोखले कंस्ट्रक्शन्स ने हाल ही में एक नए लोगो का अनावरण किया. नया लोगो सरल है और कंपनी की ग्राहकाभिमुखता, व्यवसाय और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता की मूल नीतियों के अनुरूप है. इसके साथ ही यह वैेिशक सोच और प्रगतिशीलता को दर्शाता है. गोखले कंस्ट्रक्शन्स ने इस बिजनेस की 2004 में शुरुआत की थी. अब तक पुणे शहर के मध्य क्षेत्र में 175 परियोजनाओं को पूरा कर 5,000 से अधिक सुखी परिवारों को उनके सपनों का घर सौंपा गया है.
 
 
gokhle
गोखले कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाएं वर्तमान में शहर के विभिन्न हिस्सों में आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों में 40 लाख स्क्वेयर फुट को कवर कर रही हैं. गोखले कंस्ट्रक्शन्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विशाल गोखले ने कहा, चल रही परियोजनाओं के अलावा अगले दो वर्षों में लगभग 15 स्क्वेयर फीट के निर्माण के साथ आवासीय परियोजनाएं और 10 लाख स्क्वेयर फीट के निर्माण क्षेत्र के साथ कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का काम किया जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0