जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ

04 Aug 2022 14:55:40
 
 

Badminton 
 
चैंपियनशिप के बारे में डीबीए?के सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने बताया कि 35 इवेंट्स के लिए इस बार हमें 600 से ज्यादा एंट्रियां मिली हैं और डीबीए के इतिहास में पहली बार हाे रहा है कि विजेताओं काे 3 लाख से अधिक के नकद और अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. उन्हाेंने बताया कि चैंपियनशिप के दाैरान अंडर11,13,15,17,19 में लडकμे-लड़कियाें और पुरुष एवं महिला वर्ग के सिंगल्स, डबल्स एवं मिक्सड डबल्स मुकाबले करवाए जा रहे हैं. जबकि वैटरन कैटेगरी में 35 प्लस से लेकर 60 प्लस आयु वर्ग के इवेंट हाे रहे हैं. पांच दिन की इस चैंपियनशिप में करीब 450 मैच करवाए जाएंगे.
 
चैंपियनशिप के दाैरान फ्री रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई है और मैचाें की लाइव स्ट्रीमिंग हाे रही है. इस आयाेजन में थिंक गैस, एडिडास, एमके वायर्स, मेट्राे मिल्क, जगतजीत इंडस्ट्रीज, सावी इंटरनेशनल एवं एलपीयू मुख्य स्पांसर है.चैंपियनशिप का समापन समाराेह सात अगस्त काे हाेगा जहां विजेताओं काे पंजाब μफूड और सिविल सप्लाई विभाग के निदेशक घनश्याम थाेरी (आईएएस) पुरस्कृत करेंगे. चैंपियनशिप के दाैरान जालंधर से पहले राष्ट्रीय चैंपियन (1951) नरिंदर स्याल काे लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0