मुंबई, 5 अगस्त (वि.प्र.) - एनसीपी नेता शशिकांत शिंदे ने सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने बीजेपी और देवेंद्र फडणवीस पर हमला करते हुए यह आरोप लगाया है कि फडणवीस को खुद सीएम बनना है. सुप्रीम कोर्ट में शिंदे गुट के 16 विधायकों पर अयोग्यता के मामले के नोटिस को लेकर जो फैसला होना है उसके तहत वे अयोग्य साबित हो जाएंगे. शिंदे गुट के विधायकों के अयोग्य साबित होते ही फडणवीस जोड़-तोड़ कर खुद सीएम बन जाएंगे.
इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने दावा किया है कि बीजेपी को शिवसेना के शिंदे गुट की जरूरत तभी तक है जब तक कि वह शिवसेना का सबसे मजबूत किला बीएमसी को फतह नहीं कर लेती. एक बार बीएमसी पर कब्जा हो गया तो बीजेपी को उनकी जरूरत नहीं रहा जाएगी. तब कौन किसके साथ जाएगा, यह अभी कहना मुश्किल है.
इधर शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने भी बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा आदित्य ठाकरे को सुशांत सिंह राजपूत केस में जबर्दस्ती घसीटा गया. बिना किसी आधार के उनका नाम राणे पिता-पुत्रों ने बदनाम किया. इस वजह से उद्धव ठाकरे बहुत क्षुब्ध थे. यह बात उन्होंने खुद पीएम नरेंद्र मोदी को बताई थी. दीपक केसरकर ने यह भी दावा किया कि पिछले साल पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे महा विकास आघाड़ी से बाहर निकलने का मन बना चुके थे. लेकिन, नारायण राणे को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने से वे नाराज हो गए.
दूसरी तरफ बीजेपी और शिवसेना एक दूसरे के करीब आने लगी थी लेकिन तभी विधानसभा में बीजेपी के 12 विधायकों के निलंबन के बाद केंद्रीय नेतृत्व उद्धव ठाकरे से ख़फ़ा हो गया. दीपक केसरकर ने कहा है कि अगर उनकी बातों में सच्चाई नहीं पाई गई तो वे सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे.