भारतीय विमानन क्षेत्र में नवागत

08 Aug 2022 16:27:01

Air
भारतीय विमानन क्षेत्र में नवागत अकासा एयरलाइन ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान संचालित की.
नागर विमानन मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया और नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पहली उड़ान काे रवाना किया. मुंबई हवाई अड्डे पर आयाेजित एक संक्षिप्त समाराेह में सिंधिया और जनरल सिंह के साथ नागर विमानन सचिव राजीव बंसल एवं संयुक्त सचिव उषा पाधी वीडियाे लिंक से जुड़े थे जबकि एयरलाइन के संस्थापक जाने- माने उद्याेगपति राकेश झुनझुनवाला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे मुंबई हवाई अड्डे पर माैजूद थे.अकासा एयरलाइन के टिकटाें की बिक्री 22 जुलाई काे मुंबई, अहमदाबाद, बंगलुरु एवं काेच्चि से शुरू हाे गयी थी.शुरुआत में एक सप्ताह तक अकासा एयरलाइन मुंबई एवं अहमदाबाद के बीच 28 उड़ानें संचालित करेगी तथा 13 अगस्त से काेच्चि एवं बंगलुरु के बीच सेवा शुरू करेगी और सप्ताह में 28 उड़ानें भरेगी.
Powered By Sangraha 9.0