शहर में गार्बेज रिसाइक्लिंग की 32 यूनिट लगेंगी

स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मनपा आयुक्त राजेश पाटिल ने दी मंजूरी

    08-Aug-2022
Total Views |

garbage  
 
 DEMO PIC 
 
 
पिंपरी, 7 अगस्त (आ.प्र.)
 
पिंपरी शहर का घरेलू कचरा मोशी कचरा डिपो में डंप होता है .इस कचरे से ई-वेस्ट और प्लास्टिक अलग करने के लिए हर वार्ड में गार्बेज रिसाइक्लिंग के 32 यूनिट बनाए जाएंगे. इस काम के लिए वनराई नामक कंपनी को सीधे तौर पर नियुक्त किया गया है. घरों से गीला और सूखा कचरा इकट्ठा करके मोशी डिपो लाया जाता है. मोशी डिपो में इस कचरे की प्रोसेसिंग होती है. यहां कपड़ों के कचरे पर प्रोसेसिंग की व्यवस्था नहीं है. इस तरह के कचरे को डी-कंपोज होने में भी काफी समय लगता है. ऐसा कचरा इकट्ठा करके उसकी रिसाइक्लिंग का काम वनराई करती है. इसलिए सभी 32 वार्डों में एक-एक रिसाइक्लिंग यूनिट शुरू किया जाएगा. इसके प्रति यूनिट का खर्च 32500 है.इ स तरह कुल 32 यूनिट का खर्च 10 लाख 40 हजार है. जिसमें फेब्रिकेशन, इंस्टॉलेशन, हैंडलिंग और ब्रांडिंग शामिल है. यह काम पहले 6 महीनों के लिए वनराई प्रायोगिक तौर पर करेगी. इसके लिए वनराई की नियुक्ति और रिसाइक्लिंग यूनिट बनाने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को आयुक्त तथा प्रशासक राजेश पाटिल द्वारा अनुमति दे दी गई .
 वाहनों का इंतजाम कांट्रैक्टर्स को ही करना होगा
 आठों जोनल ऑफिसेस में स्वास्थ्य विभागों द्वारा गीला और सूखा कचरा इकट्ठा करने के लिए 10 टाटा एसीई हॉपर एक साल के लिए किराए पर लिए जाएंगे. इसका एक दिन का किराया 2726 है. इसके लिए शहर को दो भागों में विभाजित करके घरों से कचरा इकट्ठा करके मोशी कचरा डिपो तक ढोने का कॉन्ट्रैक्ट बीवीजी और एजी इंवायरो नामक कंपनियों को दिया गया है. इस कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के अनुसार कचरा ढोने के लिए वाहनों का इंतजाम इन कांटैक्टर्स को ही करना होगा. इसके बावजूद इसके लिए मनपा अपनी तरफ से वाहन किराए पर ले रही है, इस पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.