शिरडी में भारी बारिश से विश्राम गृह और साईं प्रसादालय पानी में डूबा

    08-Aug-2022
Total Views |
 
 
 
Shirdi
 
शिरडी, 8 अगस्त (वि.प्र.) - महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है। शिरडी में भी बीती रात को हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शिरडी मंदिर परिसर में भी बुरा हाल है। जलभराव की वजह से यहां लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिरडी के महावितरण सब स्टेशन के साथ-साथ शासकीय विश्राम गृह परिसर में भी भारी मात्रा में पानी जमा हुआ है।
 
इतना ही नहीं, साईं प्रसादालय के आसपास पानी भरने की तस्वीरें हैरान करने वाली है। जहां श्रद्धालुओं को घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण शिरडी में बिजली सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। रात से शिरडी के कई हिस्सों की बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। तेज बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली के खंभे भी गिरे हैं। जबकि शिरडी के ग्रामीण इलाकों की कच्ची सड़के भी क्षतिग्रस्त हुई है।
 
राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश से फसलों को भी नुकसान हो रहा है। दर्जनभर से ज्यादा गांवों का संपर्क राज्य के अन्य हिस्सों से कट गया है। जबकि हजारों घर पानी से घिरे हुए हैं।