ब्रेस एकेडमी में एमपीएससी परीक्षाके विभिन्न पहलुओं पर सेमिनार

नए परीक्षा पैटर्न परिवर्तन और इससे जुड़े बदलावों पर चचा

    08-Aug-2022
Total Views |
 
brace
 
शिवाजीनगर, 7 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
ब्रेस एजुकेशन एकेडमी ने हाल ही में एमपीएससी परीक्षा के विभिन्न पहलुओं और परीक्षा पैटर्न में हालिया बदलाव पर केंद्रित एक सेमिनार का आयोजन किया. प्रमोद चौगुले (एमपीएससी रैंक 1-2020), अमृता गुंड (एमपीएससी- अनुभाग अधिकारी), नितेश कदम (एमपीएससी रैंक-2-2020) के साथ हुए इस सेमिनार में उपस्थित वक्ताओं ने नए एमपीएससी परीक्षा पैटर्न परिवर्तन और इससे जुड़े विवरणों पर चर्चा की. एमपीएससी और यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए विस्तृत विश्‍लेषण प्रदान करने के उद्देश्‍य से यह सेमिनार जेएम रोड, (शिवाजीनगर) में स्थित ब्रेस एजुकेशन अकादमी द्वारा आयोजित किया गया था. प्रमोद चौगुले ने यूपीएससी और एमपीएससी परीक्षा विवरण और नए पैटर्न की तैयारी रणनीति के अपने समृद्ध अनुभव को साझा किया. वहीं अमृता गुंड ने यूपीएससी और एमपीएससी परीक्षाओं की तैयारी के लाभों के अपने अनुभव को साझा किया.
सेमिनार मे नितेश कदम ने 10वीं के बाद प्रारंभिक चरण में तैयारी शुरू करने के लाभों और तैयारी के लिए आवश्‍यक सही मार्गदर्शन और वातावरण के बारे में चर्चा की. सेमिनार में सभी ने नए एमपीएससी परीक्षा पैटर्न परिवर्तन और इससे जुड़े विवरणों पर चर्चा की. यह विवरण, जैसे एक नया सामान्य अध्ययन पेपर जोड़ा गया है जो एथिक्स, इंटिग्रिटी और एप्टिट्यूट है. साथ ही मुख्य और निबंध पेपर के लिए उत्तर लेखन कौशल विकसित करना, इसके अलावा विभिन्न मापदंडों के आधार पर कौन-सा विकल्प चुना जाना चाहिए? यह तय करना शामिल था.