चुनाव मतदाता सूची पर खर्च 25 लाख, इन्कम 5 लाख

08 Aug 2022 12:04:02

voterlist
 
 
शिवाजीनगर, 7 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे मनपा चुनाव के लिए प्रशासन ने जोरदार तैयारी शुरू की है. जरूरी कार्यों के लिए टेंडर भी निकाला है. लेकिन अब तीन सदस्यों की प्रभाग पद्धति रद्द होने से मतदाता सूची पर हुआ खर्च व्यर्थ होने वाला है. मतदाता सूची की प्रिंटिंग के लिए 25 लाख रुपयों का खर्च हुआ है. वहीं मतदाता सूची की बिक्री से 5 लाख 75 हजार 881 रुपए की इन्कम मिली है. इन आंकड़ों को देखने पर मनपा को 20 लाख रुपयों का नुकसान सहना पड़ सकता है. पुणे मनपा चुनाव के लिए तीन सदस्यों के प्रभाग पद्धति के अनुसार तैयारी शुरू की गई. प्रभाग रचना फाइनल होने के बाद मनपा ने मतदाता सूची तैयार करने का कार्य भी शुरू किया था.
 
31 मई 2022 तक शहर में 24 लाख 54 हजार मतदाता संख्या तय की गई थी. इन मतदाताओं को प्रभाग अनुसार विभाजित कर प्रारूप मतदाता सूची घोषित की गई है. प्रभाग रचना फाइनल होने के बावजू अपने हक के मतदाता अपने प्रभाग में है या दूसरे प्रभाग में गए इसकी चिंता इच्छुक प्रत्याशिओं को होती है. तीन सदस्यीय प्रभाग बनाते समय औसतन एक प्रभाग की मतदाता संख्या 55 हजार तय मानी थी. प्रारूप मतदाता सूची का अध्ययन करने हेतु चुनाव ब्रांच के कार्यालय से मतदाता सूची खरीदी गई है. उसके लिए प्रति पेज पौने दो रूपए शुल्क लिया गया. कुछ लोगों से सीधे पेनड्राइव के जरिए अपनी मतदाता सूचियां लेकर उनका अध्ययन शुरू किया. इनमें बड़े पैमाने पर बोगस मतदाताओं का समावेश था. नागरिकों का प्रभाग बदले जाने से इच्छुकों में डर का माहौल था. इस पर करीब 5 हजार आपत्तियां दर्ज कराने के बाद उनकी जांच कर अंतिम मतदाता सूची घोषित की.
Powered By Sangraha 9.0