राजपक्षे ने एशिया कप फाइनल की पारी काे सर्वश्रेष्ठ बताया

    13-Sep-2022
Total Views |

ASIA
राजपक्षे ने वानिंदू हसरंगा के साथ 58 रन और चमिका करुणारत्ने के साथ 54 रन की साझेदारी करते हुए टीम काे 170 रन के स्काेर तक पहुंचाया. श्रीलंका ने राजपक्षे की ताबड़ताेड़ बल्लेबाजी की बदाैलत आखिरी पांच ओवर में 53 रन जाेड़े जाे आगे चलकर निर्णायक साबित हुए. राजपक्षे ने कहा, ‘यह बेशक एक शानदार पल है. यह मेरी बहुत कम समय में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियाें में से एक है. हम दुनिया काे दिखाना चाहते थे कि दाे दशक पहले हमारी टीम में जाे आक्रामकता थी वह आज भी बरकरार है. हमने एक टीम के रूप में यह काम बखूबी निभाया हैं. अब हम (टी20) विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं और इस लय काे बरकरार रखना चाहते हैं.फफ क्रिकेट-राजपक्षे पारी दाे अंतिम दुबई उन्हाेंने कहा, एक राष्ट्र के रूप में यह जीत विशेष है क्याेंकि देश इस समय संकट के दाैर से गुजर रहा है. यह श्रीलंका के लाेगाें के लिये मुश्किल समय है और हम उम्मीद करते हैं कि हम देशवासियाें के चेहराें पर मुस्कान ला पाये हाेंगे.
 
श्रीलंका काे छठा एशिया कप खिताब जिताने वाले कप्तान दसुन शनाका ने बताया कि टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान के हाथाें आठ विकेट की निराशाजनक हार के बाद टीम ने गहन चिंतन किया था, जिसके नतीजे बाकी के टूर्नामेंट में देखने काे मिले. शनाका ने कहा, ‘पहली हार के बाद हमने गंभीर बातचीत की. हमें पता था कि हमारे पास प्रतिभा है जिसे हमें मैदान पर प्रदर्शन में बदलना था. खिलाड़ियाें ने जिम्मेदारी ली और सब ने जीत में याेगदान दिया. हमने काेचिंग स्टाफ के साथ यही वातावरण तैयार किया है.’ शनाका ने कहा, ‘मैच में आने से पहले, हम जानते थे कि हमारी गेंदबाजी के लिये 170 रन इस विकेट पर एक अच्छा स्काेर हाेगा.जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया है, हमारे पास हमारे लाइन-अप में आवश्यक विविधता है. फाइनल में 170 रन का पीछा करना हमेशा कठिन हाेता है. इसका कुछ मानसिक पहलू भी है. मुझे लगता है कि भानु (राजपक्षे) ने जाे आखिरी छक्का मारा, वह भी खास था.’ शनाका काे अब उम्मीद है कि एशिया कप की जीत उन्हें टी-20 विश्व कप में अच्छी स्थिति में रखेगी.