दुनिया की सबसे बड़ी अल्ट्रामैराथन में भारत के 180 खिलाड़ी शामिल

    14-Sep-2022
Total Views |
 
 

Sports 
 
दाे साल के लंबे ब्रेक के बाद मैराथन रनर नए उत्साह के साथ लंबी रेस के लिए ट्रैक पर उतर दाे साल के लंबे ब्रेक के बाद मैराथन रनर नए उत्साह के साथ लंबी रेस के लिए ट्रैक पर उतरे हैं. इसका सबसे अच्छा उदाहरण द. अफ्रीका में आयाेजित कामरेड मैराथनहै. सबसे लंबी और सबसे पुरानी अल्ट्रामैराथन में दुनिया के 13,500 मैराथन रनर शामिल हुए.डरबन से पीटरमेरिट्जबर्ग के बींच आयाेजित यह मैराथन अप-हिल और डाउन-हिल हाेती है.यानी एक साल ऊपर की ओर दाैड लगानी हाेती है और एक साल उतार की ओर. इस बार डाउन-हिल मैराथन थी, जाे 90 किमी की थी. 8 डिग्री सेल्सियस की ठंड में सुबह साढ़े 5 बजे मैराथन शुरू हुई.
 
इस दाैड़ काे 12 घंटे में पूरा करना पड़ता है. कामरेड मैराथन में भारत से 220 खिलाड़ियाें ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 180 ही दाैड़ पूरी कर सके.यह मैराथन दाे साल बाद आयाेजित हाे रही थी. इसमें भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान,मलेशिया, जापान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के रनर शामिल हुए.मैराथन में शामिल हाेने वाले भारतीय खिलाड़ियाें की संख्या 2010 से लगातार बढ़ रही है. इसके लिए देश में चार जगह ट्रेनिंग दी जाती है. मैराथन में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 15 हजार रूपए है. इसमें पहला स्थान पाने वाले रनर काे 50 लाख, दूसरे स्थान वाले काे 33 लाख और तीसरे स्थान वाले काे 10 लाख रु. की प्राइज मनी दी जाती है.