एआईएफएफ ने माेदी के प्रति जताया आभार

16 Sep 2022 14:42:43
 
 

FIFA 
 
अध्यक्ष कल्याण चाैधरी ने केंद्र के फैसलाें काे सकारात्मक बताया फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबाल 2022 की मेजबानी के सिलसिले में गारंटी पर हस्ताक्षर करने में मंजूरी देने के लिये अखिल भारतीय फुटबाॅल महासंघ (एआईएफएफ) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के प्रति आभार जताया है.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में फीफा अंडर17 महिला विश्व कप फुटबाॅल की मेजबानी के लिए गारंटी पर हस्ताक्षर करने काे बुधवार काे मंजूरी प्रदान कर दी है.एआईएफएफ ने जारी बयान में कहा,‘‘ खेल के मैदान के रखरखाव, स्टेडियम की बिजली, ऊर्जा और केबलिंग, स्टेडियम और प्रशिक्षण साइट की ब्रांडिंग आदि के लिये 10 कराेड़ रुपये की वित्तीय सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी. भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप पहली बार खेला जायेगा जाे देश में महिला फुटबाल काे विकसित करने मेें महत्वपूर्ण याेगदान देगा. हम उम्मीद करते है कि अधिक से अधिक युवा लड़कियाें काे इस खेल काे अपनाने के लिए प्राेत्साहित किया जाये और अधिक अभिभावक अपने बच्चाें में इस खेल काे लेकर याेग्यता काे परखें. ’’ एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चाैधरी ने महिला फुटबाल काे प्राेत्साहन देने के लिये सरकार के प्रति आभार जताया.
Powered By Sangraha 9.0