प्रतिमाओं के सुशोभीकरण हेतु 9 लाख का सलाहकार !

19 Sep 2022 08:17:36
 
BHAKTI
 
DEMO PIC 
 
 
पिंपरी, 18 सितंबर (आ.प्र.)
 
अनुपयोगी वस्तुओं से तैयार किए गए शिल्प (प्रतिमा) को मनपा ने विभिन्न चौराहों पर स्थापित किए हैं. इन शिल्पों का सुशोभीकरण किया जाना है. इसके लिए मनपा ने सलाहकार नियुक्त किया है. जिसके लिए 9 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. जिससे अनुपयोगी वस्तुओं से तैयार किया गया शिल्प भी महंगा साबित हुआ है. अनुपयोगी वस्तुओं से तैयार किए गए शिल्प विभिन्न चौराहों पर स्थापित किए जाएंगे. जिनमें मोरवाड़ी चौक के लाल घोड़ा, पिंपले निलख जंक्शन चौक में बिबट्या, नासिक फाटा चौक में बैल, कुदलवाड़ी रोटरी चौक में कार्ट टू कार, केएसबी चौक में डिजीटल बॉक्स, डांगे चौक में फ्लॉवर ऑफ पैराडाइज, पिंपले निलख में हाथी, रावेत के मुकाई चौक में मावला, दिघी के मैगजीन चौक में पालखी यात्रा, निगड़ी के भक्ति शक्ति चौक में मोर, दुर्गादेवी टेकड़ी चौक पर खार, पिंपले सौदागर चौक के कोकणे चौक में जीवन चक्र और गुढ़ी पाडवा इस तरह से कुल 15 शिल्प तैयार किए गए है जो चौराहों पर स्थापित किए जाएंगे.
 इन शिल्प को तैयार करने के लिए कलाकारों को लाखों रुपयों का मानधन दिया गया है. उनके निवास और यात्रा पर भी लाखों रुपयों का खर्च आया है. अब इन शिल्पों के आसपास के सुशोभीकरण के लिए शिल्पी आर्किटेक्ट्स एंड प्लॉनर्स आर्किटेक्ट की नियुक्ति की गई है. यह शिल्पों के सुशोभिकरण का कामकाज के लिए प्रत्येक शिल्प के लिए 60 हजार रुपए फीस दी जाएगी. शहर में कुल 15 शिल्प लगाए गए हैं. इनके सुशोभिकरण के लिए करीब 9 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके सुशोभिकरण के लिए कंस्ट्रक्शन और इलेक्ट्रिक खर्च भी मनपा ही करेगा. जिससे अनुपयोगी वस्तुओं से तैयार किया गया शिल्प का खर्च बढ़ गया है.
 आर्किटेक्ट की नियुक्ति की गई
 शिल्प के सुशोभिकरण कैसे किया जाए इसका प्रबंधन करना, कामकाज की देखरेख करना और अन्य कामों के लिए ऑर्किटेक्ट की नियुक्ति की गई है. जिन्हें निर्धारित फीस दी जाएगी. यह जानकारी प्रकल्प विभाग के प्रमुख कार्यकारी अभियंता प्रमोद ओंबासे ने दी.
  ढंके हुए शिल्प से शहर की सुंदरता घटी
 शहर के विभिन्न चौक में जल्दबाजी में 15 शिल्प (प्रतिमा) बनाए गए हैं. जिनका अनावरण तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत पवार के हाथों होना था लेकिन सरकार बदलने ने कारण यह पेंडिंग रह गया. जिसके कारण यह सभी शिल्प तीन महीनों से कपड़े से ढंक कर रखे हुए हैं जिससे शहर की सुंदरता नष्ट हो रही है.
Powered By Sangraha 9.0