इटावा के अजीत ने जीता स्वर्ण पदक

19 Sep 2022 17:26:10
 
 

gold 
उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के निवासी अजीत यादव ने अफ्रीका महाद्वीप के माराकाेस में 6वीं अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्रि प्रतियाेगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम राेशन किया है.जैवलिन थ्राे एथलीट अजीत ने शनिवार काे 64.77 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. इस उपलब्धि से पहले वह पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्रि चीन 2019 में स्वर्ण, पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप दुबई 2019 में कांस्य, पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्रि दुबई 2021 में स्वर्ण और पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्रि ट्यूनीशिया 2022 में रजत पदक हासिल कर चुके हैं.इंडिया ओपन नेशनल चैंपियनशिप 2022 के स्वर्ण पदक विजेता अजीत ने टाेक्याे पैरालंपिक 2020 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
 
अफ्रीका महाद्वीप के माराकेच में 6वीं अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्रि प्रतियाेगिता 15 सितंबर से 17 सितंबर तक आयाेजित की गयी जिसमें दुनिया भर के 40 देशाें ने हिस्सा लिया.इटावा के भरथना तहसील के ग्राम साम्हाे नगला विधि निवासी अजीत ने फाेन पर बताया कि प्रतियाेगिता में भारत के ही देवेंद्र झझरिया 60.97 मीटर भाला फेंक कर दूसरे स्थान पर रहे जबकि माेरक्काे के इजजाेहरी जाकराई ने 55 मीटर भाला फेंकते हुए तीसरा स्थान पाया. अजीत काे गाेल्ड मेडल मिलते ही उनके पैतृक गांव नगला विधि में मिठाइयां बांटी गयीं. अजीत ने अपना बायां हाथ एक रेल दुर्घटना में खाे दिया था. इसके बावजूद उन्हाेंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर यह कामयाबी हासिल की.
Powered By Sangraha 9.0