संशोधित रिजल्ट के लिए एबीवीपी द्वारा आंदोलन

सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में शिकायत निवारण अधिकारी को नियुक्त किया गया

    22-Sep-2022
Total Views |
 
UNI
 
 
चतुश्रृंगी, 21 सितंबर (आ.प्र.)
 
सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग और लॉ के छात्रों के रिजल्ट में भारी गलतियां पाई गई हैं. कुछ छात्रों को जीरो तो कुछ छात्रों को परीक्षा में उपस्थित होते हुए भी अनुपस्थित दिखाया गया है. इस पर यूनिवर्सिटी द्वारा कोई निर्णय लिए बिना टालमटोल किए जाने का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन किया.
इसको लेकर एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से चर्चा कर इस समस्या को जल्द हल करने की मांग की. लेकिन यूनिवर्सिटी ने कोई उपाय नहीं किया है. इसलिए एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी में एम्बुलेंस ले जाकर बीमार पड़े छात्र के इलाज के लिए प्रतीकात्मक आंदोलन किया. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री अनिल ठोंबरे ने परीक्षा मंडल के संचालक डॉ. महेश काकड़े को रिजल्ट के बारे में पूछा. डॉ. काकड़े ने कुलगुरू के साथ इस विषय पर बैठक लेकर चर्चा के बाद जल्द निर्णय लेने की जानकारी दी. इस मौके पर पुणे महानगर मंत्री शुभंकर बाचल, आनंद भुसणार, विशाल जोशी, प्रथमेश रत्नपारखी, ॠतुजा कुलकर्णी, रंगा हनुमंता व छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे.