विधायक ओलंपियन परगट सिंह विक्टाेरिया पार्लियामेंट में सम्मानित

22 Sep 2022 15:21:46
 

Australia 
ऑस्ट्रेलिया दाैरे पर गए विधायक ओलंपियन परगट सिंह का मेलबर्न में विक्टाेरिया पार्लियामेंट में विशेष सम्मान किया गया. उन्हें विक्टाेरिया राज्य के सांसद पाॅलीन रिचर्ड, टिन क्यू, ब्रूस एटकिंसन और एनवर एर्दाे आन ने सम्मानित किया.इस माैके पर सांसद पाॅलीन रिचर्ड ने हाॅकी के क्षेत्र में ओलंपियन परगट सिंह के अहम याेगदान का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया के महान खिलाड़ी काे विक्टाेरिया पार्लियामेंट पहुंचे हैं, जाे उनके लिए गर्व की बात है.
 
इस अवसर पर इन सांसदाें से बात करते हुए परगट सिंह ने कहा कि पंजाब काे विक्टाेरिया संसद से विशेष समर्थन की उम्मीद है. उन्हाेंने कहा कि शिक्षा और खेल के क्षेत्र में विक्टाेरिया राज्य से विशेष सहयाेग की आवश्यकता है ताकि पंजाब के युवा लाभान्वित हाे सकें.इन सांसदाें ने परगट सिंह काे आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए सुझावाें पर गंभीरता से विचार कर जल्द ही राज्य के प्रधानमंत्री की सलाह से पंजाब का दाैरा करेंगे ताकि परगट सिंह द्वारा दिए गए सुझावाें पर अमल करने की दिशा में कदम उठाया जा सक
Powered By Sangraha 9.0