पुणे, 21 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
शहर के नागरिकों की लोन एप के माध्यम से धोखाधड़ी, अवैध गुटखा बिक्री पर पुलिस अधिकारियों द्वारा जानबूझकर की जाने वाली अनदेखी, अवैध साहूकारी ऐसी विभिन्न समस्याओं को लेकर पुलिस कमिश्नर ने लोगों से ट्विटर लाइव के माध्यम से लोगों की राय जानी. इस दौरान 75 मिनट में 320 लोगों ने सवाल पूछे.कमिश्नर गुप्ता से प्रश्न पूछने के बाद 500 से अधिक लोगों ने ट्विट किया.
इसके साथ ही दादागिरी, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, वरिष्ठ नागरिकों के साथ धोखाधड़ी, चोरी, हाथापाई जैसे विभिन्न विषयों पर जवाब मांगा. कमिश्नर गुप्ता ने सभी लोगों की बातें ध्यान से सुनी और उनकी समस्याओं के निराकरण के बार में आश्वासन दिया. लोगों ने क्या पुलिस प्रशासन जानबूझकर गुटखा बिक्री की अनदेखी कर रहा है? क्या पुलिस को इसके लिए कोई भत्ता मिलता है? हर काम के बदले चाय-पानी देना जरुरी है क्या? आदि प्रश्न पूछे गए. पुलिस आयुक्त गुप्ता ने समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया और अपना मोबाइल नंबर 9930084101 दिया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की स्थिति कहां है. उसकी जानकारी मुझे भेजें तत्काल कार्रवाई की जाएगी.