ठाणे में पांच मंजिला मकान का कुछ हिस्सा गिरने से 4 लोगों की मौत

22 Sep 2022 17:32:40
 
 
Thane
 
ठाणे, 22 सितंबर (वि.प्र.) - ठाणे के उल्हासनगर में एक हादसा हो गया. यहां पांच मंजिला मकान का कुछ हिस्सा गिरने से 4 लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. अभी मलबे में कुछ अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव और राहत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू है. उल्हासनगर तहसीलदार कोमल ठाकुर ने बताया कि उल्हासनगर कैंप 5 में स्थित बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर एक स्लैब गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे गिर गया.
 
इस बिल्डिंग में 30 फ्लैट थे जो अवैध था और इसके लिए पहले से ही नोटिस दिया जा चुका था. हालांकि पांच परिवार अभी भी इस बिल्डिंग में रह रहे हैं. इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय दमकलकर्मी, आपदा प्रबंधन दल, पुलिस, राजस्व और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया. इस हादसे में मरने वालों में दो महिलाएं शामिल है. मरने वालों की पहचान सागर ओछानी (19), प्रिया धनवानी (24), रेणु ढोलंदादास धनवानी (54) और धोलदास धनवानी (58) के रूप में हुई.
Powered By Sangraha 9.0