कालेवाड़ी, 21 सितंबर (आ.प्र.)
कालेवाड़ी में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा गड़्ढों का श्राद्ध करके सडक के गड़्ढेों के खिलाफ विरोध आंदोलन किया गया. अनीता पांचाल (मनसे उपाध्यक्ष- महिला सेना, पिंपरी-चिंचवड़ शहर) के नेतृत्व में पंचनाथ चौक, नढ़ेनगर में 19 सितंबर को शाम 7.30 बजे किया गया. आंदोलन के संदर्भ में पांचाल ने कहा कि, कालेवाड़ी के सभी रोड पर गड़्ढे हो गये हैं. इस बारे में पिछले दो-तीन जनसंवाद सभा में पत्र दिया है. लेकिन उस पर मनपा ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस कारण आयुक्त शेखर सिंह को पत्र लिखा है.
वाहनचालकों को इन गड़्ढों के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टू-व्हीलर स्लिप होने जाने से चालकों को चोटें आयी. इसलिए यह आंदोलन किया गया. मनपा द्वारा दस दिनों में गड्ढें नही भरे गए तो मनसे की ओर से और भी जोरदार आंदोलन किया जाएगा. यह चेतावनी भी पांचाल ने दी. पंचनाथ चौक के गड़्ढों के आस-पास फूल रखे गये और कैंडल जलाई गई थी. नढे नगर के नागरिक वैभव चंद्र पाटिल ने कहा कि, कालेवाड़ी के राजवाड़े नगर, नढ़े नगर, ज्योतिबा नगर और विजय नगर इन इलाकों की सड़कों पर बहुत ज्यादा गड्ढे हो गये हैं.