वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच होनी चाहिए

पुणे बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस कमिश्‍नर अमिताभ गुप्ता से मांग

    22-Sep-2022
Total Views |
 
BAR
 
पुणे, 21 सितंबर (आ.प्र.)
 
पुणे बार एसोसिएशन ने मंगलवार को पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता को वकीलों के खिलाफ दर्ज मामलों के संबंध में ज्ञापन दिया. हाल ही के दिनों में वकीलों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. क्या इन मामलों में वकील शामिल है या नहीं इसकी जांच होनी चाहिए. कई बार वकीलों के खिलाफ झूठी शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज किए जाते हैं जिसके कारण वकीलों को अनावश्‍यक परेशानी और बदनामी झेलनी पड़ती है. इसलिए वकीलों के खिलाफ दर्ज अपराध की गहन जांच होनी चाहिए और वकीलों के खिलाफ अपराध दर्ज करते समय हर तरह की जांच करनी चाहिए तथा इस बात की जांच होनी चाहिए कि वास्तव में वकील उस अपराध में शामिल है या नहीं. यह मांग बार एसोसिएशन द्वारा रखी गई. इस अवसर पर पुणे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. पाडुरंग थोरवे, उपाध्यक्ष एड्. विवेक भरगुडे, पूर्व अध्यक्ष एड्. श्रीकांत अगस्ते, एड्. सतीश मुलिक, एड्. विकास ढगे पाटिल, एड्. राजेंद्र दौंडकर, एड्. पंडित कापरे, एड्. प्रमोद पाटिल, एड्. लक्ष्मण राणे, एड्.कुमार पायगुड़े और एड्. सचिन गेलड़ा सहित वरिष्ठ विधि विशेषज्ञ उपस्थित थे.