उद्याेगपति रतन टाटा PM केयर्स फंड ट्रस्ट के ट्रस्टी

    22-Sep-2022
Total Views |
 
 

PM 
 
उद्याेगपति रतन टाटा PM केयर्स फंड ट्रस्ट के ट्रस्टी बन पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट के नए ट्रस्टियाें के नाम की घाेषणा बुधवार काे हुई्. इसमें रतन टाटा, पूर्व सुप्रीम काेर्ट जज जस्टिस केटी थाॅमस, पूर्व लाेकसभा उपाध्यक्ष करिया मुंडा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गृहमंत्री अमित शाह काे ट्रस्टी बनाया गया है. यह घाेषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की अध्यक्षता वाली बैठक के एक दिन बाद हुई, जिसमें अमित शाह और निर्मला सीतारमण के साथ नए सदस्य भी शामिल हुए थे.ट्रस्टियाें के बाद पीएम केयर्स फंड में सलाहकार बाेर्ड भी बनाया गया, जिसमें कई मशहूर शख्सियताें काे शामिल किया गया.
 
इनमें भारत के पूर्व C Gराजीव महर्षि, इन्फाेसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति, टीच फाॅर इंडिया के सहसंस्थापकऔर इंडिकाॅर्प्स और पीरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह शामिल हैं.केंद्र के आंकड़ाें के मुताबिक 2020-21 के बीच PM C RES फंड के तहत कुल 7,031.99 कराेड़ रुपए इकट्ठा हुए थे. वर्तमान में इस फंड का टाेटल बैलेंस 10990.17 कराेड़ रुपए है. पीएम माेदी की अध्यक्षता में पीएम केयर्स फंड की शुरुआत 28 मार्च 2020 काे की गई थी. इस फंड के जरिए सरकार का मकसद काेविड-19 जैसी आपातकालीन और संकट की स्थिति में राहत मुहैया कराना है.