ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाएं ः सुनील टिंगरे

22 Sep 2022 11:20:28
 

TINGREटिंगरेनगर, 21 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिछले कुछ महीनों से धानोरी, लोहगांव पोरवार रोड व फाइव-नाइन परिसर में लगातार होने वाले ट्रैफिक जाम से परिसर के नागरीक परेशान है. ट्रैफिक जाम समस्या सुलझाने मनपा और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कई बार परिसर का निरीक्षण किया. लेकिन प्रत्यक्ष उपायों पर प्रभावीरूप से अमल नहीं हुआ. इसलिए वड़गांवशेरी के एनसीपी विधायक सुनील टिंगरे आक्रामक हुए. ट्रैफिक जाम की समस्या से नागरिकों की तत्काल छुटकारा दिलाने तथा समस्याएं स्थायी रूप सुलझाने अब तुरंत प्रत्यक्ष उपायों पर अमल करने का निर्देश प्रशासन को दिया.
धानोरी सीटी हॉस्पिटल से फाइव-नाइन सड़क का पेंडिंग कार्य, धानोरी जकातनाका से मार्थोफिलस स्कूल के दौरान सड़क हेतु भू-संपादन करने तथा लोहगांव पोरवाल रोड स्थित कमलाई चौक से ऑर्चिड हॉस्पिटल स्थित वैकल्पिक सड़क का अधूरे कार्य का निरीक्षण मंगलवार को किया गया. इस वक्त विधायक सुनील टिंगरे के साथ मनपा के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. कुणाल खेमनार, मनपा सड़क विभाग के प्रमुख वी.जी. कुलकर्णी तथा मनपा के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस वक्त परिसर के पेंडिंग सड़कों की जानकारी मनपा अधिकारियों को देते हुए विधायक सुनील टिंगरे आक्रामक हुए. प्रत्यक्ष कार्य पूरा कर नागरिकों को जल्द से जल्द राहत दी जाए. जो कार्य अधूरे होंगे, उन्हें पूरा करने बाधाएं दूर की जाए. परिसर के नागरीक यातायात समस्या से परेशान है. सड़क और यातायात समस्या सुलझाने प्राथमिकता देने अधिकारियों को बताया गया.
 
विधायक के आक्रामक रवैये के बाद प्रशासन एक्शन मोड में
 
संबंधित निरीक्षण दौरा करने के बाद मनपा प्रशासन ने भी तत्काल कदम उठाए है. धानोरी जकातनाका से मार्थोफिलस स्कूल के दौरान सड़क बनाने हेतु भू-संपादन करने संबंधित मार्थो फिलस स्कूल प्रशासन को जगह के कागजात लेकर भू-संपादन प्रक्रिया करने मनपा कार्यालय में मिलने बुलाया है. साथ ही इस बारे में 27 सितंबर को बैठक का भी आयोजन किया गया है. पोरवाल रोड स्थित कमलाई चौक से ऑर्चिड हॉस्पिटल के यहां से वैकल्पिक रोड का अधूरा कार्य बुधवार को शुरू किया गया. सड़क का कार्य पूरा होने के बाद पोरवाल रोड से अस्थायी वन-वे शुरू किया जाएगा. जिससे पोरवाल रोड की ट्रैफिक समस्या सुलझाने में मदद मिलेगी.
Powered By Sangraha 9.0