पिंपरी, 21 सितंबर (आ.प्र.)
डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स स्कूल प्राथमिक विभाग के कक्षा पहली से लेकर चौथी तक के छात्रों ने मुख्याध्यापिका सुरेखा जाधव की संकल्पना के अनुसार रक्षाबंधन के उपलक्ष में अपने नन्हें हाथों से सुंदर, रंगबिरंगी राखियां बनाई. स्कूल ने इन राखियों की प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए रखा था.
जिन्हें पूर्व और वर्तमान विद्यार्थियों के साथ ही पालक, शिक्षकों और हितचिंतकों ने खरीदा था. जिससे हुई आय से आपुलकी वृद्धाश्रम को एक वाशिंग मशीन, मिठाई और ब्लैंकेट्स दिए गए तथा आलंदी रोड पर स्थित रेणुका शिशुगृह अनाथ आश्रम में सेरेलैक, डायपर्स, खजूर पैकेट्स, छोटे बच्चों के कपड़े, खिलौने, ब्लैंकेटस और बिस्किट के पैकेट्स दिए गए. मुख्याध्यापिका सुरेखा जाधव, वरिष्ठ शिक्षक अर्चना गोरे, डॉ.विट्ठल मोरेऔर कुछ शिक्षकगण भी वृद्धाश्रम में गए थे.