स्पा सेंटर पर छापा चार महिलाएं मुक्त

    22-Sep-2022
Total Views |
 
sex
 
मोशी, 21 सितंबर (आ.प्र.)
 
मोशी प्राधिकरण के क्रॉउन स्पा सेंटर पर पुलिस के एंटी ट्रैफिकिंग सेल द्वारा छापा मारकर चार महिलाओं को मुक्त कराया गया है. यह कार्रवाई मंगलवार (20 सितंबर) की शाम को की गई. इसमें एमआईडीसी भोसरी पुलिस स्टेशन में स्पा मैनेजर खतीजा मोजिब खान (उम्र-21 वर्ष, निवासी -भोसरी) और स्पा मालिक अजय अरुण वालके (उम्र- 32 वर्ष, निवासी -नेहरू नगर, पिंपरी) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों ने चारों महिलाओं को पैसों का लालच देकर उनसे जबरन वेश्‍या व्यवसाय कराया. महिलाओं से स्पा मसाज के नाम पर देह व्यवसाय कराया गया. इस बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर चारों महिलाओं को मुक्त कराया गया.