मुंबई, 22 सितंबर (वि.प्र.) - रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ा फैसला किया है. सेंट्रल रेलवे के यात्रियों के लिए मुंबई डिविजन के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनों लगाई जा रही है. इन मशीनों के जरिए 300 मिलीलीटर शुद्ध पानी महज 2 रुपये और पांच लीटर 25 रुपये में उपलब्ध होगा. कल्याण रेलवे स्टेशन में चार वाटर वेंडिंग मशीन लगाने का काम पहले ही पूरा हो चुका है और अब अलग-अलग स्टेशनों पर लगभग एक दर्जन अन्य मशीनों का काम चालू है, जो एक महीने के भीतर पूरा हो जाएगा.
नियम के मुताबिक, एक यात्री कम से कम 300 मिलीलीटर और ज्यादा से ज्यादा पांच लीटर पानी ले सकता है. रिवर्स ऑस्मोसिस प्रोसेस के जरिए वाटर वेंडिंग मशीनों से शुद्ध किया जाता है. अगर वे अपने कंटेनर में पानी लेंगे तो और दाम कम होगा. फिलहाल नगर निकायों द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले नल का पानी अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है.