बीसीसीआई की बैठक में हाेगा पदाधिकारियाें का चुनाव

    24-Sep-2022
Total Views |

BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम बैठक 18 अक्टूबर काे मुंबई में हाेगी जिसमें बाेर्ड के उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियाें का चुनाव किया जायेगा.गाैरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के हाल ही में आये एक फैसले के अनुसार बाेर्ड के अध्यक्ष और सचिव का एक बार और बढ़ाया जा सकता है.अब 18 अक्टूबर काे हाेने वाली वार्षिक आम बैठक में बाेर्ड उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और काेषाध्यक्ष के चुनाव में हर किसी की निगाहें जमी हैं. ईसीपीएन क्रिक इंफाे के अनुसार शाह ने सभी राज्य क्रिकेट संघाें काे गुरुवार काे एक नाेटिस जारी कर बैठक का एजेंडा बताया है जिसमें अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सभी मामलाें के बारे में ताजा जानकारी दी गयी है.
 
दरअसल, अगले साल के अंत तक भारत एक दिवसीय विश्वकप की मेजबानी करेगा जिसमें आईसीसी इस टूर्नामेंट के लिये केन्द्र सरकार से कर छूट की उम्मीद लगाये हुये है.इससे पहले 2016 में भारत ने टी20 विश्व कप की मेजबानी की थी और उस समय आईसीसी काे कर छूट नहीं ि मली थी.2021 टी-20 विश्व कप भारत के लिए निर्धारित था, मगर काेविड-19 के कारण इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थानांतरित कर दिया गया था. बैठक में नवंबर में हाेने वाले आईसीसी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये भारत की ओर से नामांकन के बारे में चर्चा की जायेगी.इसके अलावा अगले साल के शुरू में पहला महिला आईपीएल भी एजेंडे का एक महत्वपूर्ण विषय हाेगा जिसके बारे में गांगुली पहले ही अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं.