अवैध नल कनेक्शन को नियमित करने हेतु नागरिकों से रिस्पांस नहीं

    25-Sep-2022
Total Views |
 
water connection
 
 
पिंपरी, 24 सितंबर (आ.प्र.)
 
मनपा प्रशासन द्वारा अवैध नल कनेक्शंस को नियमित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. इस अभियान को नागरिकों से कोई खास रिस्पांस नहीं मिला है. नल कनेक्शन्स को नियमित करने के लिए तीन महीनों का समय दिए जाने के बावजूद शहर में केवल 1,573 लोगों ने ही नल कनेक्शन्स नियमित करने के लिए आवेदन दिए ह्‌ैं‍. इसमें वार्ड से ‘एच` से सर्वाधिक 588, बी वार्ड से 299 जबकि सबसे कम 78 आवेदन वार्ड ‘ए` से प्राप्त हुए हैं. शहर में करीब 5 लाख 79 हजार रजिस्टर्ड प्रॉपर्टीज हैं. जिसकी तुलना में अधिकृत नल कनेक्शन धारकों की संख्या काफी कम है.
अवैध नल कनेक्शन लेने वालों की संख्या हजारों में है. गलत तरीके पानी का कनेक्शन लेने से लीकेज की समस्या पैदा होती है. जिससे जलापूर्ति बाधित होती है. इसलिए मनपा समय-समय पर अवैध नल कनेक्शन्स का सर्वेक्षण करती है. मनपा ने इन अवैध कनेक्शन्स को नियमित करने के लिए काफी सहूलियतें भी जारी की थीं. लेकिन फिर भी नागरिकों से कोई खास रिस्पांस नहीं मिला. मनपा द्वारा अवैध नल कनेक्शन्स नियमित करने के लिए जून, जुलाई और अगस्त इन तीन महीनों में विशेष अभियान चलाया गया था. जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं को केवल डिपॉजिट और जुर्माने के पांच हजार रुपए ही भरने थे.
इन उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूलने के लिए प्रति महीना लिया जानेवाला अतिरिक्त शुल्क भी माफ करने की योजना बनाई गई थी. फिर भी लोगों ने इस योजना को रिस्पांस नहीं दिया. इसमें रेसिडेंशियल इलाकों से 803 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
 
कहां कितने आवेदन वार्ड आवेदन
 
निगड़ी          78
चिंचवड़       299
भोसरी          220
रहाटणी       101
थेरगांव          82