मुंबई में दुर्गा मूर्ति विसर्जन की तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर रोक

    28-Sep-2022
Total Views |
 
 
Durga puja
 
 
मुंबई, 28 सितंबर (वि.प्र.) - मुंबई पुलिस ने लोगों को विसर्जन के बाद देवी दुर्गा की पानी में तैरती हुई या आधी डूबी प्रतिमाओं की फोटो लेने या वीडियो बनाने पर रोक लगा दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कहा है कि तैरती और आधी डूबी प्रतिमाओं की फोटो और वीडियो से धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं और सार्वजनिक शांति भंग हो सकती है. इसी वजह से दुर्गा मां की पानी में डूबती हुई मूर्तियों की तस्वीरें या वीडियो लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
 
आदेश में यह भी कहा गया है कि दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान 5 से 7 अक्टूबर तक ऐसी फोटो और वीडियो न बनाए जाएं. वहीं अखबारों में प्रकाशित या सोशल मीडिया पर शेयर न किए जाएं. पुलिस ने इस संबंध में आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 लागू की है. ऐसे में इस आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 
इस आदेश में कहा गया है कि कुछ लोग ऐसी प्रतिमाओं की फोटोज और वीडियो बना लेते हैं जो किनारे पर आ जाती है या बीएमसी के द्वारा फिर से विसर्जन के लिए ले जाई जा रही होती हैं. वे ऐसी फोटोज या वीडियो प्रकाशित या शेयर करते हैं जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं और जिसके परिणामस्वरूप शांति भंग हो सकती है.